इस Chapter के अन्दर हम वो चीजें सीखेंगे जो हर एक कंप्यूटर स्टूडेंट्स को सीखना बहुत जरुरी है जैसे कंप्यूटर क्या है, कम्प्यूटर कितने प्रकार के होते हैं, माउस, क्या मोनिटर क्या है, CPU क्या है आदि के बारे में सीखेंगे
कम्प्यूटर के बारे में पूरी जानकारी Fundamentals of Computer चैप्टर में ही प्राप्त करते हैं अर्थात कम्प्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी प्राप्त करना ही Fundamentals of Computer कहलाता है.

What is Computer? (कम्प्यूटर क्या है ?)
कम्प्यूटर बिजली से चलने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है. जो इनपुट के रूप में डेटा को ग्रहण करता है और सॉफ्टवेयर अथवा प्रोग्राम के अनुसार उसे प्रोसेस करके हमें आउटपुट के रूप में रिजल्ट दिखाता (प्रदान करता) है. कम्प्यूटर शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के Compute शब्द से हुई है. जिसका अर्थ है गणना करना अतः इसे हिंदी में संगणक कहते हैं.

Computer का पूरा नाम क्या होता है?
C – Common – सामान्य रूप से
O – Operator – ऑपरेटर
M – Machine – मशीन
P – Process – प्रक्रिया
U – User – प्रयोग कर्ता
T – Technology – प्रौद्योगिकी
E – Education – शिक्षा
R – Research – वैज्ञानिक अनुसंधान